back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। यही वजह है कि विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। खासकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा छा रहा है, लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हाल के दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वहां के मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है।

मौसम विभाग ने खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी लेते रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं की संभावना को देखते हुए खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments