back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeदेहरादूनउत्तराखंड: नशे में पिकनिक और ऊपर से मूर्खता! मालदेवता में सॉन्ग नदी...

उत्तराखंड: नशे में पिकनिक और ऊपर से मूर्खता! मालदेवता में सॉन्ग नदी में बही थार

देहरादून। बारिश का मौसम, हरियाली की चादर और सैर-सपाटे की तमन्ना सभी की होती है, लेकिन जब इस पर नशा और लापरवाही हावी हो जाए तो मस्ती कब आफत बन जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में कुछ युवकों की ऐसी ही लापरवाही ने उनकी जान को हलक में अटका दिया, गनीमत रही कि उनकी जान बच गई

रायपुर ब्लॉक के इस पर्यटन स्थल पर कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। लेकिन, यह पिकनिक कब नशे में डूब गई और नशा कब सनक में बदल गया, इसका अंदाजा तब लगा, जब थार समेत उसमें सवार दोनों बहने लगे। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक शराब के नशे में झूमते हुए थार गाड़ी को सीधे उफनती सॉन्ग नदी में उतारते हैं।

नदी ने दिखाया रौद्र रूप, बहने लगी थार

प्रदेश में भारी बारिश के चलते सॉन्ग नदी का जलस्तर उफान पर है। ऐसे में गाड़ी को पानी में उतारना न सिर्फ मूर्खता है, बल्कि जान से खेलने जैसा है। जैसे ही युवकों ने गाड़ी को नदी में डाला, तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और चंद ही सेकेंडों में वह बहती नजर आई। सौभाग्य रहा कि वक्त रहते सभी युवक गाड़ी से बाहर निकल गए, वरना यह घटना एक बड़ा हादसा बन सकती थी।

हवा में प्रशासन के निर्देश

प्रदेश में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी है। जिला प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि नदियों और नालों के पास न जाएं, पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करें। लेकिन इस घटना ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन की चेतावनियाँ केवल फाइलों और प्रेस विज्ञप्तियों तक सीमित हैं?

क्या ऐसे युवकों पर होगी कार्रवाई?

स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर जनता प्रशासन से यह सवाल पूछ रही है कि क्या इन हुड़दंगी युवकों पर कार्रवाई होगी? क्या इनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम या भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा?

देवभूमि में अनुशासन जरूरी

उत्तराखंड एक संवेदनशील भू-भाग है। यहां की हर नदी, हर पहाड़, हर जंगल अपने भीतर चेतावनी लिए खड़ा है। ऐसे में नशे में डूबकर, स्टंटबाजी कर, सोशल मीडिया की वाहवाही लूटने की चाह में की गई कोई भी हरकत ना सिर्फ खुद के लिए, बल्कि कई निर्दोषों के लिए भी खतरा बन सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments