back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड को मिले 220 नए डॉक्टर, जल्द होगी दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में...

उत्तराखंड को मिले 220 नए डॉक्टर, जल्द होगी दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में होगी तैनाती

देहरादून : उत्तराखंड की जर्जर होती स्वास्थ्य सेवाओं को एक बड़ी राहत मिली है। प्रदेश को 220 नए चिकित्साधिकारी मिल गए हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्साधिकारी बैकलॉग भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन सभी चयनित डॉक्टरों को जल्द ही राज्य के दूरस्थ और पहाड़ी जिलों में नियुक्त किया जाएगा।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पीएमएचएस संवर्ग के तहत 276 रिक्त बैकलॉग पदों का अधियाचन बोर्ड को भेजा था। 27 फरवरी 2025 को इन पदों को भरने की स्वीकृति मिली और 7 से 20 मई तक साक्षात्कार आयोजित किए गए। हालांकि, कुछ आरक्षित वर्गों में उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 56 पद अभी भी खाली रह गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन 220 डॉक्टरों की तैनाती दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों में की जाएगी। इससे इन इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी मजबूती मिलेगी। विशेषकर चारधाम यात्रा के दौरान ये नियुक्तियाँ अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी।”

इन दिनों राज्य में चारधाम यात्रा चरम पर है और प्रदेश में हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। इस भीड़भाड़ और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में डॉक्टरों की भारी कमी एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रही थी। इन 220 नए चिकित्सकों की नियुक्ति से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय ग्रामीण आबादी को भी स्थायी स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments