back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : अगले तीन दिन देहरादून आने से पहले देख लें ट्रैफिक...

उत्तराखंड : अगले तीन दिन देहरादून आने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार 19 जून से 21 जून तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पहले ही ब्रीफ किया जा चुका है, वहीं ट्रैफिक को लेकर विस्तृत रूट प्लान और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

देहरादून पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार, 19 जून को ऋषिकेश से देहरादून की ओर आने वाले वाहन भानियावाला, रानीपोखरी-भोगपुर, थानो, 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सर्वे चौक से होकर शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं, ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को थानो, आईटी पार्क और साईं मंदिर होते हुए भेजा जाएगा।

हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला चौक और दूधली मार्ग होते हुए कारगी चौक से शहर में दाखिल होंगे। वहीं, हरिद्वार से मसूरी की ओर जाने वाले वाहन डोईवाला, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, कैंट और अनारवाला होते हुए मसूरी भेजे जाएंगे। मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए ओल्ड मसूरी रोड, आईटी पार्क और थानो रोड मार्ग निर्धारित किया गया है। 19 जून को ट्रैफिक डायवर्जन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लागू रहेगा।

दौरे के दूसरे दिन, 20 जून को ईसी रोड, घंटाघर और दिलाराम चौक से मसूरी जाने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, कैनाल रोड, काठ बंगला पुल और साईं मंदिर होते हुए मसूरी जाएंगे। वहीं, मसूरी से लौटने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, आईटी पार्क और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस दिन डायवर्जन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।

21 जून को दौरे के अंतिम दिन ट्रैफिक प्लान पहले दिन की तर्ज पर रहेगा। ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला, थानो और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। हरिद्वार से देहरादून व मसूरी जाने वाले वाहनों को दूधली मार्ग, आईएसबीटी, जीएमएस रोड और अनारवाला होते हुए भेजा जाएगा। देहरादून से हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन कारगी चौक, डोईवाला चौक और लालतप्पड़ से गुजरेंगे। मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहन थानो रोड, 6 नंबर पुलिया और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के रास्ते भेजे जाएंगे। इस दिन डायवर्जन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्ट प्लान का पालन करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपेक्षा है कि वे सार्वजनिक परिवहन और दोपहिया वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments