back to top
Friday, January 30, 2026
Homeदेहरादूनउत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चार दिन होगी भारी...

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चार दिन होगी भारी बारिश

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी 17 जून से 20 जून 2025 तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज़ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और झोंकेदार हवाओं की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

17 जून

राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र से अति तीव्र वर्षा और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की संभावना जताई गई है।

18 जून

इस दिन बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है। समस्त ज़िलों में तेज़ बारिश के छोटे-छोटे दौर, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का खतरा बना रहेगा।

19 जून

नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में फिर से भारी बारिश हो सकती है। इस दिन भी पूरे प्रदेश में गरज-चमक और तेज़ हवाओं की स्थिति बनी रहेगी।

20 जून

देहरादून और नैनीताल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। अन्य जिलों में भी बिजली गिरने, तेज़ बारिश और हवा के झोंकों का सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम विभाग की अपील

  • पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें।

  • नदी-नालों के आसपास न जाएँ।

  • आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें।

  • मोबाइल, रेडियो, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाए रखें।

  • किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियां

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी ज़िलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। SDRF, पुलिस, लोक निर्माण और बिजली विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments