विकासनगर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड और हाईवे चौड़ीकरण की योजना के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताया है। बाजार स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे बाजार क्षेत्र में किसी भी तरह की तोड़फोड़ या व्यापारिक गतिविधियों में बाधा स्वीकार नहीं करेंगे।
बैठक में व्यापारियों ने वैकल्पिक रास्तों का सुझाव देते हुए कहा कि अंबाड़ी बाईपास, जामनखाता बाईपास और कैनाल रोड जैसे विकल्प मौजूद हैं, जिनका उपयोग कर सड़क चौड़ीकरण या हाईवे निर्माण किया जा सकता है।
व्यापारियों ने निर्णय लिया कि वे शीघ्र ही क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी चिंताओं व सुझावों से अवगत कराएंगे। उन्होंने दोहराया कि बाजार क्षेत्र से होकर एलिवेटेड रोड या हाईवे निकाले जाने का कोई भी प्रस्ताव किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किया जाएगा।