back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeनैनीतालयहां सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 20-25 लोग थे सवार

यहां सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 20-25 लोग थे सवार

ऋषिकेश–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर काली की ढाल के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उत्तर प्रदेश से आ रहा यात्रियों से भरा एक वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और इसकी चपेट में एक छोटा लीडर वाहन व एक कार आ गए। वाहन में सवार करीब 20 से 25 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा करवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उनका कहना है कि हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर चौकी से डायवर्ट कर नटराज की ओर भेजने का प्रावधान है, लेकिन नियमों की अनदेखी कर ये वाहन सीधे मुख्य बाजार की ओर प्रवेश कर रहे हैं। इसी लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी।

सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments