back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand : टॉस नदी में बह गए दस मजदूर, छह की मौत,...

Uttarakhand : टॉस नदी में बह गए दस मजदूर, छह की मौत, सहस्त्रधारा में एक शव मिला

देहरादून: जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में परवल टॉस नदी ने सोमवार को कहर बरपाया। अचानक पानी का तेज़ बहाव आने से नदी किनारे काम कर रहे दस मजदूर बह गए। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाकी लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है।

 

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुँचीं। नया गांव चौकी क्षेत्र में पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं। कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं।

जिला प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

 

 

 

देहरादून में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ मजदूरों के बह जाने की भी सूचना मिली है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार 21 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर तेज बना रह सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments