back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeदेहरादूनत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतदाताओं को नहीं रहेगा कन्फ्यूजन, चुनाव आयोग ने...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतदाताओं को नहीं रहेगा कन्फ्यूजन, चुनाव आयोग ने दूर की ये टेंशन

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हालांकि अधिसूचना जारी नहीं हुई, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए शनिवार को बैलेट पेपर के रंग तय कर दिए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी एक नई सुविधा घोषित की गई है।

चार रंगों में होंगे बैलेट पेपर

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इस बार बैलेट पेपर अलग-अलग रंगों में होंगे ताकि मतदाताओं को भ्रम न हो और वोट डालने में कोई असुविधा न हो:

  • ग्राम पंचायत सदस्य के लिए – सफेद

  • ग्राम प्रधान के लिए – हरा

  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए – नीला

  • जिला पंचायत सदस्य के लिए – गुलाबी

दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था

इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व असमर्थ मतदाताओं के लिए परिवार के सदस्यों को निजी वाहन के प्रयोग की अनुमति दी है, ताकि वे घर से मतदान केंद्र तक जा सकें और मतदान के बाद वापस लौट सकें। आयोग का लक्ष्य है कि हर मतदाता को स्वतंत्र और सुविधाजनक वातावरण में वोट डालने का अधिकार मिले।

</p>

कितने पदों के लिए होगा चुनाव?

पद श्रेणी कुल पद
सदस्य, ग्राम पंचायत 55,587
प्रधान, ग्राम पंचायत 7,499
सदस्य, क्षेत्र पंचायत 2,974
सदस्य, जिला पंचायत 358
कुल 66,418

मतदान केंद्रों की स्थिति

  • कुल मतदान केंद्र: 8,276

  • कुल मतदेय स्थल: 10,529

सबसे ज्यादा और सबसे कम पंचायतें कहां?

  • सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में – 186 पंचायतें

  • सबसे कम ग्राम पंचायतें: ऊधमसिंह नगर के काशीपुर ब्लॉक में – 34 पंचायतें

अन्य प्रमुख ब्लॉकों में पंचायतों की संख्या इस प्रकार है

  • अल्मोड़ा (धौलीदेवी: 110, द्वाराहाट: 122, हवालबाग: 126)

  • बागेश्वर (गरुड़: 101, कपकोट: 122)

  • चंपावत (चंपावत ब्लॉक: 113)

  • देहरादून (चकराता: 117, कालसी: 111)

  • पिथौरागढ़ (गंगोलीहाट: 117)

  • रुद्रप्रयाग (अगस्त्यमुनि: 159, जखोली: 108)

  • टिहरी (चंबा: 104, देवप्रयाग: 105, जौनपुर: 149, नरेंद्रनगर: 120, प्रतापनगर: 101)

  • उत्तरकाशी (डुंडा: 103, नौगांव: 134)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments