back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी जिले में सड़कों की स्थिति, ये मार्ग खुले, इनके खुलने का...

उत्तरकाशी जिले में सड़कों की स्थिति, ये मार्ग खुले, इनके खुलने का इंतजार

उत्तरकाशी। लगातार हो रही वर्षा के बीच जनपद अन्तर्गत मार्गों की स्थिति को लेकर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (DCR) ने ताज़ा अपडेट जारी किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर हेल्गुगाड़ और डबरानी के पास मलबा व बोल्डर गिरने से यातायात बाधित है। बीआरओ की मशीनरी मौके पर लगी हुई है। विभाग की जानकारी के अनुसार हेल्गुगाड़ के पास शाम लगभग 4:30 बजे तक मार्ग सुचारू हो जाने की संभावना है। फिलहाल नगुण-धरासू से भटवाड़ी-हेल्गुगाड़ तक यातायात चालू है। सोनगाड़ से ऊपर हर्षिल/धराली तक छोटे (4×4) वाहनों के लिए मार्ग खुला है और धराली से गंगोत्री तक भी यातायात चल रहा है।

वहीं NH-134 पर जंगलचट्टी, बनास और जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले तीन स्थानों पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है। एनएच बड़कोट की टीम मार्ग खोलने में जुटी हुई है। हालांकि धरासू बेंड से बड़कोट होते हुए सिलाई बेंड तक यातायात फिलहाल सुचारू है।

बड़कोट-डामटा-विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और उत्तरकाशी-लंबगांव-घनशाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पूरी तरह यातायात के लिए खुले हैं। जिला मुख्यालय, सभी तहसील क्षेत्रों और श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य है, हालांकि कहीं-कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments