back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडराजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री : पुलिस का दावा, नई नवेली दुल्हन सोनू...

राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री : पुलिस का दावा, नई नवेली दुल्हन सोनू ने कराई हत्या, हनीमून पर गए थे घूमने!

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली पत्नी सोनम संग 20 मई को शिलांग हनीमून पर निकले थे। लेकिन 25 मई के बाद दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया। फोन बंद, कोई सुराग नहीं। 10 दिन बाद शिलांग में राजा की लाश मिली, लेकिन सोनम का कहीं अता-पता नहीं था।

अब इस सनसनीखेज मामले में जो नया खुलासा हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है। सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर बदहवास हालत में देखा गया। ढाबा संचालक ने बताया कि लड़की ने उससे मोबाइल मांगा और फोन पर बात करते हुए जोर-जोर से रोई।

पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। लेकिन, असली धमाका तब हुआ जब पूछताछ में पता चला कि सोनम ही पति राजा की हत्या की मास्टरमाइंड है! सोनम ने मध्य प्रदेश के तीन लोगों को सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई और खुद लापता हो गई थी।

मेघालय के मुख्यमंत्री ने की पुष्टि

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी इस मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की पुष्टि की है। अपने ‘X’ (Twitter) हैंडल पर उन्होंने लिखा कि “राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 7 दिनों के भीतर बड़ी सफलता पाई है। तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक और आरोपी की तलाश जारी है।”

शादी, हनीमून और फिर हत्या!

  • राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी।

  • 20 मई को दोनों शिलांग रवाना हुए।

  • 25 मई तक परिवार से बातचीत होती रही, फिर संपर्क टूट गया।

  • कुछ दिनों बाद राजा की लाश मिली। सोनम गायब थी।

  • अब गाजीपुर में सोनम के मिलने से ये साफ हो गया है कि ये साजिश पहले से रची गई थी।

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी

मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त जांच में अब तक सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम के पकड़े जाने के बाद केस में नया मोड़ आ गया है। अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि:

  • आखिर सोनम ने राजा की हत्या क्यों करवाई?

  • हत्यारों से संपर्क कैसे हुआ?

  • हत्या की प्लानिंग कब और कहां हुई?

  • गाजीपुर तक वह कैसे और किसके जरिए पहुंची?

राजा के परिजनों ने पहले मेघालय पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था। मगर उससे पहले ही इस हत्याकांड की परतें खुलने लगीं। अब सभी की नजरें सोनम पर टिकी हैं। पुलिस पूछताछ में उससे वो जवाब चाहिए जिसका इंतज़ार इंदौर से लेकर शिलांग और गाजीपुर तक हर कोई कर रहा है कि राजा की हत्या का असली मकसद क्या था?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments