back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडUGC NET परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी, 8 जुलाई तक दर्ज...

UGC NET परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी, 8 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा देशभर में 25 से 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। अब परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन करके आंसर की तक पहुंच सकते हैं। एनटीए ने आंसर की के साथ आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

8 जुलाई शाम 5 बजे तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर से असहमत है, तो वह 8 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज करा सकता है। हर प्रश्न पर आपत्ति के लिए 200 शुल्क निर्धारित किया गया है। बिना शुल्क जमा किए गए ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा। एनटीए द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति आपत्तियों की समीक्षा करेगी और उनके आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) तैयार की जाएगी।

फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित होगा परिणाम

यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। एनटीए ने संकेत दिए हैं कि परिणाम इसी माह घोषित कर दिए जाएंगे।

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

  2. होम पेज पर “UGC NET June 2025: Click Here to Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें।

  3. एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉग इन करें।

  4. स्क्रीन पर ओपन हुई उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मिलान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments