back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तराखंडUTTARAKHAND : त्यूणी क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता, 125 किलो...

UTTARAKHAND : त्यूणी क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता, 125 किलो विस्फोटक पकड़ा, तीन गिरफ्तार

देहरादून : राजधानी देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बरामदगी के बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

घटना के अनुसार, त्यूणी पुलिस द्वारा की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान HP 09C 9788 नंबर की एक ऑल्टो कार को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें पांच पेटियों में भरा लगभग 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डिटोनेटर, एक रोल लाल रंग की तार और एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद हुई।

जब वाहन सवारों से इस विस्फोटक सामग्री के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना त्यूणी में मुअसं0 19/2025, धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • रिंकू पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, जिला शिमला, उम्र 37 वर्ष

  • रोहित पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जिला सिरमौर, उम्र 19 वर्ष

  • सुनील पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जिला शिमला, उम्र 38 वर्ष

बरामदगी का विवरण:

  • 5 पेटी डायनामाइट (कुल वजन लगभग 125 किलोग्राम)

  • 2 डिब्बे डिटोनेटर

  • 1 रोल लाल रंग की तार

  • 1 बंडल आसमानी रंग की बत्ती

पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसका उद्देश्य क्या था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments