back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडसरकारी राशन दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ पूर्ति अधिकारी को दिया...

सरकारी राशन दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन

देहरादून: उत्तराखण्ड कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल के नेतृत्व में सरकारी राशन दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं, जैसे गेहूं में अत्यधिक कचरा, नमक में रेत, साबूत मडुवा की मात्रा कम होना, दुकानों का समय पर न खुलना, और चावल में दुर्गंध जैसी समस्याओं के समाधान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा गया।

कौशल ने इस अवसर पर कहा कि प्रकोष्ठ ने जिला पूर्ति अधिकारी से इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जनता लगातार शिकायत कर रही है कि राशन की दुकानें समय पर नहीं खुलतीं, जिसके कारण लोगों को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता है, इससे उनका समय बर्बाद होता है और उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन सौंपते हुए कौशल ने जोर देकर कहा कि जनता की इन जायज मांगों का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार हर विभाग में व्याप्त है। साथ ही, उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि जन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर आगे आएं।

इस अवसर पर पूनम कण्डारी, आनंद जगुड़ी, किशोर उनियाल, डॉ. संजय सिंह, वीरेंद्र पंवार, मीनाक्षी महर, सुशीला बेलवाल, हरेन्द्र बेदी, संदीप धुलिया, मान सिंह, अर्जुन शर्मा, बिरेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments