back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडआज से बदले कई नियम, रेलवे टिकट से लेकर ATM निकासी और...

आज से बदले कई नियम, रेलवे टिकट से लेकर ATM निकासी और क्रेडिट कार्ड शुल्क तक, आम जनता पर सीधा असर

हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियम और बदलाव लेकर आती है, और इस बार 1 जुलाई 2025 से जो नए बदलाव लागू हुए हैं, उनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ सकता है। रेलवे टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी से लेकर एटीएम निकासी और बैंकिंग शुल्क तक, कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। जानिए किन बदलावों पर रखनी होगी नजर—


रेल यात्रा महंगी हुई

अब 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा पर रेलवे टिकट महंगे हो गए हैं।

  • नॉन-एसी टिकट में प्रति किमी 1 पैसा,

  • एसी टिकट में प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

    500 किमी से कम दूरी की यात्रा पर कोई बदलाव नहीं, लेकिन 500 से ज्यादा किमी पर द्वितीय श्रेणी में 0.5 पैसे/किमी का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।


तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम

अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है।

  • ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य।

  • रेलवे एजेंट पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।


पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी

  • अब पैन कार्ड के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।

  • जिनके पास पैन है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक करना होगा, अन्यथा 1 जनवरी 2026 से पैन निष्क्रिय माना जाएगा।


क्रेडिट कार्ड और एटीएम चार्ज में बदलाव

  • कोटक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने एटीएम निकासी और क्रेडिट कार्ड फीस में बदलाव किया है।

  • निर्धारित सीमा से ज्यादा निकासी पर अधिक शुल्क लिया जाएगा।

  • क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान अब अनिवार्य रूप से भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के तहत ही होगा।


बैंकिंग नियमों में बदलाव

  • HDFC बैंक ने ऑनलाइन गेमिंग पर ₹10,000 से ज्यादा खर्च पर 1% अतिरिक्त शुल्क तय किया है।

  • Paytm जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में ₹10,000 से अधिक ट्रांसफर करने पर भी 1% शुल्क देना होगा।


पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन

  • दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा।

  • सार्वजनिक स्थानों पर मिलने पर वाहन जब्त कर सीधे स्क्रैप यार्ड भेजे जाएंगे,

    • चार पहिया वाहनों पर ₹10,000

    • दो पहिया वाहनों पर ₹5,000 जुर्माना तय।


GST रिटर्न की प्रक्रिया सख्त

  • GSTR-3B अब स्वतः भरेगा और इसमें करदाता संशोधन नहीं कर सकेंगे।

  • गलतियों पर सीधी कार्रवाई होगी। यह पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


ITR भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

  • वेतनभोगी करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी गई है।

  • अब 46 दिन अतिरिक्त का समय मिलेगा।


लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संभावित कटौती

  • RBI द्वारा रेपो दर में 1% की कटौती के बाद, लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कमी की संभावना है।

  • नई दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगी।


कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ

  • 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 58.50 सस्ता हो गया है।

  • दिल्ली में नई कीमत 1665 प्रति सिलेंडर तय की गई है।

  • घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments