back to top
Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडबड़ा हादसा टला: कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, पायलटों ने...

बड़ा हादसा टला: कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, पायलटों ने कराई सुरक्षित लैंडिंग

चेन्नई : चेन्नई हवाई अड्डे पर मंगलवार, 12 अगस्त को एक बड़ा हादसा टल गया। मलेशिया के कुआलालंपुर से आ रहे एक कार्गो विमान के इंजन में लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई। हालांकि, पायलटों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के समय विमान के चौथे इंजन में आग लगी, जिसके बाद पायलटों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी। स्थिति को समझते हुए, उन्होंने आपातकालीन लैंडिंग की बजाय सामान्य प्रक्रिया के तहत विमान को सुरक्षित उतारने का फैसला किया।

विमान के रनवे पर उतरते ही, पहले से ही तैयार खड़ी दमकल गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यह घटना एक बार फिर पायलटों की त्वरित सोच और प्रशिक्षण को दर्शाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments