back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडJEE Advanced 2025: रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर, कोटा की धरती...

JEE Advanced 2025: रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर, कोटा की धरती से चमका सितारा

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आ चुका है और इस बार कोटा के रजित गुप्ता ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आईआईटी दिल्ली ज़ोन से परीक्षा देने वाले रजित ने 360 में से 332 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 पर कब्ज़ा जमाया है। इस साल जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी कानपुर रजित ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं हर हाल में खुश रहता हूं।

मैंने कभी खुद को पढ़ाई के बोझ में नहीं डाला। जब मन करता, तब पढ़ता — मगर तब जी-जान लगाकर पढ़ता। उनका मानना है कि खुश रहना ही सफलता की असली कुंजी है। रजित ने कभी भी कोई सख्त टाइम टेबल नहीं बनाया, लेकिन डिसिप्लिन और समझदारी से पढ़ाई जरूर की। उनके लिए सबसे अहम था गलतियों से सीखना और उन्हें दोहराना नहीं।

रजित कोटा के महावीर नगर में रहते हैं और उन्होंने एलन करियर इंस्टीट्यूट कोटा से रेगुलर क्लासरूम कोचिंग ली थी। इस संस्थान ने पहले भी कई ऑल इंडिया टॉपर्स दिए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कोटा का स्थानीय छात्र खुद ऑल इंडिया टॉपर बना है। इससे पहले, जेईई मेन के जनवरी सेशन में 100 परसेंटाइल और अप्रैल सेशन में AIR 16 प्राप्त कर रजित ने अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद कर दिया था। उनकी 10वीं कक्षा में भी 96.8% अंक आए थे।

डाउट्स क्लियर और माइंड क्लियर

रजित कहते है कि मैं तब तक अगला टॉपिक नहीं पढ़ता जब तक पिछला पूरी तरह क्लियर न हो जाए। गलतियों को पकड़ना और सुधारना मेरी स्ट्रैटजी रही है।” वो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलते हैं, टीवी भी देखते हैं, और जब पढ़ाई करते हैं तो एकाग्र होकर करते हैं। एलन के स्टडी मटेरियल और टीचर्स की गाइडेंस को वे अपनी सफलता में बेहद अहम मानते हैं।

रजित का टैलेंट कोई इत्तफाक नहीं है। उनके पिता दीपक गुप्ता, जो फिलहाल बीएसएनएल में उपखंड अभियंता हैं, 1994 में खुद एलन कोटा के स्टूडेंट रह चुके हैं। उन्होंने आरपीईटी में 48वीं रैंक प्राप्त की थी। दीपक गुप्ता ने बताया कि मैंने एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी सर से पढ़ा था। जब बेटे की बारी आई, तो एलन के अलावा और किसी को विकल्प ही नहीं माना। उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल, जेडीबी कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर हैं। रजित को शुरू से घर में अनुशासन और पढ़ाई का माहौल मिला, जिससे उनके व्यक्तित्व में संबल और स्थिरता दोनों आई।

JEE Advanced 2025: कोटा का गौरव

रजित की सफलता सिर्फ उनके परिवार या एलन के लिए नहीं, पूरे कोटा शहर के लिए गर्व की बात है। जिस शहर कोचिंग का मक्का माना जाता है, उसी शहर के छात्र ने पहली बार जेईई एडवांस्ड में AIR 1 लाकर “कॅरियर सिटी कोटा” को फिर से वैश्विक मंच पर चमका दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments