back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडभारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम ने शनिवार को यह जानकारी दी। नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक माहौल अनुकूल बना हुआ है।

भारत की अर्थव्यवस्था: 4,000 अरब डॉलर

सुब्रमण्यम ने बताया कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था 4,000 अरब डॉलर की है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब जापान से बड़ी हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही अर्थव्यवस्था के आकार में भारत से आगे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने की संभावना है। इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था ने तेजी से प्रगति की है।

आईफोन निर्माता कंपनी एपल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर एक सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम ने कहा, “टैरिफ दरें क्या होंगी, यह अभी अनिश्चित है। लेकिन जिस तरह वैश्विक परिदृश्य बदल रहा है, भारत विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए एक किफायती और आकर्षक स्थान बनता जा रहा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments