back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा के नाम पर साइबर ठगी : उत्तराखंड STF का बड़ा...

चारधाम यात्रा के नाम पर साइबर ठगी : उत्तराखंड STF का बड़ा एक्शन, 136 फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर शिकंजा

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। जनवरी से मई 2025 के बीच STF ने 136 फर्जी वेबसाइट/URL, 117 मोबाइल नंबर, 61 बैंक खाते और 35 व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक/फ्रीज किए हैं। यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। STF को इस कार्रवाई में गृह मंत्रालय के Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) का तकनीकी सहयोग मिला है।

पिछले वर्षों की तुलना में इस साल साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हुआ है। वर्ष 2023 में जहां 64 वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया था, वहीं 2024 में 18 वेबसाइटों, 45 फेसबुक पेजों और 20 बैंक खातों पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब अपराधियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पेज और विज्ञापन बनाकर एडवर्टाइजमेंट बूस्ट के जरिए श्रद्धालुओं तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है।

STF ने अब सोशल मीडिया पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेन्द्र गुंज्याल को Meta (Facebook/Instagram) के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उनके मार्गदर्शन में Meta को आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(b) के तहत विधिसम्मत नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे फर्जी पेज, भ्रामक विज्ञापन और आपत्तिजनक सामग्री को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

पूरे अभियान की दैनिक निगरानी STF SSP नवनीत सिंह कर रहे हैं। निरीक्षक आशीष गुसाईं, उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा और निरीक्षक देवेंद्र नबियाल की टीम सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय फर्जी खातों की निगरानी कर रही है। Meta के नोडल अधिकारी अश्विन मधुसूदन से नियमित संवाद कर फर्जी कंटेंट हटवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

Google और Meta जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी डिजिटल नियंत्रण की पहल तेज की गई है। STF के अनुरोध पर Google ने “केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग” जैसे कीवर्ड्स पर नियंत्रण लागू किया है, जिससे फर्जी विज्ञापनों में भारी कमी आई है। अब यही प्रयास Facebook और Instagram पर भी किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में I4C के वरिष्ठ अधिकारियों – डॉ. राजेश कुमार (CEO), रूपा एम (Director, TAU), रश्मि शर्मा यादव (DCP), रुशी मेहता (Tech Lead), आशीष भारद्वाज सहित Meta के अश्विन मधुसूदन का विशेष योगदान रहा है। STF की टेक्निकल टीम अब सोशल मीडिया ट्रेंड, कीवर्ड एनालिसिस और सीज़नल डेटा एनालिटिक्स पर भी काम कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी को समय रहते रोका जा सके।

STF SSP नवनीत सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी लिंक या पेज पर भरोसा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचें। टीम दिन-रात सक्रिय है, लेकिन आपकी सतर्कता सबसे बड़ी सुरक्षा है।

इन बातों के रखें ख्याल

  • केदारनाथ हेली सेवा हेतु केवल IRCTC अधिकृत बुकिंग एजेंसी है।

  • किसी भी Facebook/Instagram पेज या विज्ञापन से हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग न करें।

  • संदिग्ध वेबसाइट या लिंक मिलने पर तुरंत STF को ईमेल करें:
    📧 ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in

  • साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments