back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड विधानसभा सत्र : कानून व्यवस्था पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा सत्र : कानून व्यवस्था पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

चमोली। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते इसे दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने नियम 310 के तहत प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।” नैनीताल में हुए हालिया बवाल को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन में नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा के कुकृत्यों ने प्रदेश को शर्मसार किया है।” कांग्रेस विधायक वोट चोरी के विरोध में भी प्रदर्शन करते दिखे। सत्र की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

इधर, सरकार सत्र के दौरान 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह बजट पेश करेंगे। सरकार का कहना है कि अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। हालांकि, विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सत्र में हंगामे के जारी रहने की संभावना बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments