back to top
Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, राहत...

देहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार जैसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सतर्कता बरती जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय पुलिस बल और संबंधित सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए और रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।

इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments