back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeहरिद्वारमुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में धोए कांवड़ियों पैर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में धोए कांवड़ियों पैर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

हरिद्वार : श्रावण मास में जारी कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर पहुंच गई है और हरिद्वार पूरी तरह से शिवभक्ति में डूबी हुई है। गंगा घाटों से लेकर नेशनल हाईवे तक केसरिया रंग की छटा बिखरी हुई है। इसी बीच बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के पैर धोए और सेवा भाव का परिचय दिया। इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई। इस अनूठे स्वागत से कांवड़ यात्री गदगद नजर आए और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरी धर्मनगरी गूंज उठी।

इस दौरान कांवड़ मेले में उमड़े श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा की व्यापक व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए।

हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अनुसार, कांवड़ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है और इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कांवड़ियों के स्वागत में सरकारी तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments