back to top
Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडएशिया कप से पहले बड़ा झटका: ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार टूटा

एशिया कप से पहले बड़ा झटका: ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार टूटा

  • नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के चलते समय से पहले खत्म हुई 358 करोड़ की डील

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम11 और बीसीसीआई के बीच का करार समाप्त हो गया है। हाल ही में लागू हुए ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025 के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि बोर्ड अब भविष्य में ऐसी कंपनियों से करार नहीं करेगा जो नए कानून के दायरे में आती हैं।

2023 में हुई थी 3 साल की 358 करोड़ की डील

  • बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच अनुबंध 2023 में हुआ था।
  • करार 2026 तक चलना तय था, लेकिन अब समय से पहले ही खत्म।
  • जर्सी पर दिखाई देने वाली ड्रीम11 की स्पॉन्सरशिप अब हटेगी।

क्या बिना स्पॉन्सर उतरेगी टीम इंडिया?

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से।

14 सितंबर को मुकाबला पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से होगा।

माना जा रहा है कि बीसीसीआई किसी जल्दबाजी में नया लंबा करार नहीं करेगा, शॉर्ट-टर्म डील की संभावना तलाश रहा है।

नए कानून से मनी गेमिंग कंपनियों पर सख्ती

  • मनी गेमिंग चलाने वालों को 3 साल की जेल या 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना।
  • विज्ञापन करने वालों को 2 साल की जेल या 50 लाख रुपये का दंड।
  • अब सोशल गेम्स और ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, ई-स्पोर्ट्स को पहली बार मिलेगा आधिकारिक “खेल” का दर्जा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments