back to top
Thursday, January 29, 2026
Homeदेशआयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी

आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी

आयकर विभाग ने देशभर में घी और दुग्ध उत्पादों से जुड़ी कई प्रमुख कंपनियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित भोले बाबा डेयरी ग्रुप (धौलपुर फ्रेश ब्रांड) के एक ठिकाने से ही 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं।

दो दिनों से जारी इस ऑपरेशन में आयकर टीमों को भोले बाबा मिल्क फूड्स धौलपुर ग्रुप के सूर्य नगर स्थित आवासीय परिसर से भारी मात्रा में आभूषण मिले हैं। अधिकारियों को नोट गिनने-गिनने में थकान हो गई, जबकि अन्य ठिकानों पर भी आभूषणों का मूल्यांकन और दस्तावेजों की जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, विभिन्न स्थानों से करोड़ों रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

यह छापेमारी कानपुर जोन के प्रधान निदेशक (अन्वेषण) पीयूष कोठारी के निर्देश पर उप निदेशक हार्दिक अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही है। 150 से अधिक कर्मचारियों वाली टीमें आगरा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली, भरतपुर, धौलपुर, बीकानेर और जोधपुर समेत कुल 35 ठिकानों पर सक्रिय हैं।

कार्रवाई में शामिल प्रमुख फर्में:

भोले बाबा डेयरी ग्रुप (आगरा/धौलपुर)

दाऊजी मिल्क प्रोडक्ट्स (कमला नगर, आगरा)

पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स (सिरसागंज)

आशीष अग्रवाल ग्रुप (बीकानेर)

मलानी ग्रुप (जोधपुर)

जांच में मिलावटी घी बनाने के साक्ष्य भी सामने आए हैं। दाऊजी और पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स से आठ जिलों में सप्लाई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनमें ई-वे बिल, टोल प्लाजा रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया जा रहा है। आयकर टीम ने मौखिक रूप से खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित किया है, लेकिन लिखित रिपोर्ट का इंतजार है।

इसके अलावा, बेनामी संपत्तियों, विदेशी निवेश और अन्य अनियमितताओं के प्रमाण भी प्राप्त हुए हैं। आगरा के कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, हरिशंकर अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल और वीरेंद्र अग्रवाल के आवासीय व व्यावसायिक ठिकानों पर तलाशी ली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments