back to top
Saturday, October 25, 2025
Homeउत्तराखंडकुलगाम में आतंकी ढेर, पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

कुलगाम में आतंकी ढेर, पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। एक ओर कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, वहीं पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। घाटी में एक के बाद एक ऑपरेशन के ज़रिए सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को कुचलने में जुटे हैं।

रात भर चली मुठभेड़

भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। यह ऑपरेशन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में चलाया जा रहा है।

चिनार कोर ने एक्स पर जारी बयान में कहा, “कुलगाम के अखल इलाके में रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। सैनिकों ने सतर्कता और संतुलन के साथ जवाबी फायरिंग की और संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी को मजबूत करते हुए आतंकियों से संपर्क बनाए रखा।” मारे गए आतंकी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

पुंछ में सीमा पर संदिग्धों की हलचल

सेना की व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, 30 जुलाई को पुंछ सेक्टर के जनरल एरिया देगावर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। बाड़ के पास दो संदिग्धों की मौजूदगी दर्ज की गई थी। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सेना ने मोर्चा संभालते हुए त्वरित कार्रवाई की। व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि यह मुठभेड़ रात के अंधेरे में हुई और समय रहते घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया।

ऑपरेशन महादेव और शिवशक्ति से झटका

पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन महादेव’ शुरू किया था, जिसके तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया। मारे गए आतंकियों में हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल था। इसके बाद ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत पुंछ के देवागर सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया। इसी क्रम में नगरोटा में आतंकियों के एक सहयोगी को तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments