back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तराखंडपंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब : पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहाली से पाकिस्तानी जासूस जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह रूपनगर के गांव महालन का निवासी है और यू-ट्यूब पर ‘जान महल’ नाम से चैनल चलाता है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी का संबंध आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क से है और उसका संपर्क हरियाणा से गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा तथा पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से भी था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर ने हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा से कई बार संपर्क साधा था, जिसके बाद वह पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में आया। आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के नंबर और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भी मिले हैं। जसबीर तीन बार (2020, 2021, 2024) पाकिस्तान भी जा चुका है और वहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी।

जसबीर सिंह को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसकी रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। जांच में पुलिस को संदेह है कि जसबीर के साथ और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच के लिए फोरेंसिक टीमें भी काम कर रही हैं। आरोपी के बारे में खुफिया विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments