back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeदेशअहमदाबाद विमान हादसा : एयर इंडिया की उड़ान AI171 दुर्घटनाग्रस्त, 242 यात्री...

अहमदाबाद विमान हादसा : एयर इंडिया की उड़ान AI171 दुर्घटनाग्रस्त, 242 यात्री थे सवार, सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें

अहमदाबाद। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787-8 विमान (VT-ANB) में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू भी थे। हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) से टेकऑफ किया और मेघाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसमान में धुंए का गुबार दिखाई दिया। SVPIA पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।

air iandia plan crass4

बचाव कार्य जारी, NDRF टीमें तैनात
घटनास्थल पर अग्निशमन सेवाओं, NDRF, और अन्य एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। गांधीनगर से NDRF की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें और वडोदरा से 3 अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं। गुजरात प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां समन्वित रूप से राहत कार्य में जुटी हैं।

नेताओं ने जताया दुख, पीएम मोदी ने ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात कर स्थिति का जायजा लिया। नायडू विजयवाड़ा से अहमदाबाद पहुंचे और DGCA, NDRF, और गुजरात प्रशासन के साथ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। पीएम ने तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

air iandia plan crass2

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए युद्ध स्तर पर बचाव और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर और अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम और अन्य अधिकारियों से बात कर केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Screenshot 2025 06 12 14 13 11 84 a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e

एयर इंडिया ने शुरू किया इमरजेंसी हेल्प सेंटर
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। एक इमरजेंसी हेल्प सेंटर शुरू किया गया है, और घटनास्थल पर कंपनी की टीमें मौजूद हैं। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी
DGCA के अनुसार, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर संभाल रहे थे। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments