back to top
Friday, January 30, 2026
Homeउत्तराखंडअधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में...

अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 10 हो गई है।

शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में आयोजित हुआ। रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा, जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने सिद्धार्थ साह को शपथ दिलाई।

समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, रविंद्र मैठाणी, आलोक वर्मा, राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित, आशीष नैथानी, आलोक मेहरा और सुभाष उपाध्याय के साथ महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, महासचिव सौरभ अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन, बीएस वर्मा, शरद शर्मा, नवनियुक्त न्यायाधीश के पिता अधिवक्ता एमएल साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, पद्मश्री अनूप साह, परिवारजन, रिश्तेदार और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र कल 9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था। न्यायमूर्ति नरेंद्र छात्र जीवन में शानदार एनसीसी कैडेट रहे और जूडो राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments