back to top
Sunday, October 19, 2025
Homeदेहरादूनस्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए लगा ऋण मेला, डॉ. पूजा...

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए लगा ऋण मेला, डॉ. पूजा गौड़ बोलीं – साकार होगा ‘लखपति दीदी’ बनने का सपना

चकराता : चकराता ब्लॉक परिसर में आज स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं के लिए उद्यमिता सृजन हेतु ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था।

कार्यक्रम में डीसीबी बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूजीबी बैंक समेत विभिन्न वित्तीय संस्थानों ने भाग लिया। बैंकों की ओर से महिलाओं को सरकारी योजनाओं, लाभ-प्रक्रिया, ऋण प्रक्रिया, सब्सिडी दरें और लाभार्थी बनने के लिए जरूरी पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि विकास अधिकारी राकेश बिष्ट ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब महिलाएं न केवल घर की आर्थिक रीढ़ बनें, बल्कि छोटे उद्यमों की मालिक बनकर समाज को दिशा दें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जनपद स्तरीय आरएफसी अजय तिवारी ने वित्तीय साक्षरता और समावेशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं बैंकिंग सेवाओं का सही उपयोग कर आर्थिक मजबूती हासिल कर सकती हैं।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. पूजा गौड़ ने ‘लखपति दीदी’ योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हर महिला के पास अपने हुनर से लाखों कमाने की ताकत है, ज़रूरत है सही मार्गदर्शन और संसाधनों की। हमारा मिशन है हर समूह की दीदी को एक सफल उद्यमी बनाना।

इस ऋण मेले में लगभग 114 महिलाओं ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन पत्र भरे, जो आने वाले समय में उन्हें खुद का उद्यम स्थापित करने की दिशा में सहायता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय एनआरएलएम स्टाफ, रूरल इन्क्यूबेशन पार्टनर (RIP) तथा समस्त तकनीकी एवं मार्गदर्शक स्टाफ उपस्थित रहे। यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक शुरुआत है, जिसमें महिलाएं सिर्फ कर्ज नहीं ले रही, बल्कि एक नया सपना, एक नई पहचान और एक स्वावलंबी भविष्य की ओर कदम बढ़ा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments