back to top
Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडनीट यूजी काउंसलिंग का पहला चरण...सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें भरी, निजी...

नीट यूजी काउंसलिंग का पहला चरण…सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें भरी, निजी कॉलेजों में कम रुझान

देहरादूनः प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में आवंटित एमबीबीएस की 396 सीटों में से 359 पर दाखिले हो गए हैं। 37 सीटें खाली बची हैं। कुल मिलाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों की मारामारी नजर आई जबकि निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में छात्रों ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई।

एचएनबी मेडिकल विवि ने 29 अगस्त को नीट यूजी प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत सीट आवंटन किया था। एमबीबीएस व बीडीएस की 977 सीटें आवंटित की गई थीं, जिनमें से 653 पर दाखिले हुए हैं। 324 खाली रह गई। दून मेडिकल कॉलेज में 113 आवंटित सीटों में से 102 दाखिले हुए। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 94 में से 87 दाखिले हुए। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 114 आवंटित सीटों में से 102 पर दाखिले हुए। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 75 आवंटित सीटों में से 68 पर दाखिले हुए।

हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 142 आवंटित सीटों के मुकाबले 100 दाखिले हुए जबकि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 136 आवंटित सीटों के मुकाबले 60 दाखिले हुए। सीमा डेंटल कॉलेज में 92 में से 58 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 85 में से 44 सीटों पर दाखिले हुए हैं।

पहले चरण में सभी कॉलेजों में कुछ आरक्षण की सीटें भी खाली रह गई थीं। बची हुई एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए अब दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि शेष सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी का दूसरा चरण 11 सितंबर से शुरू होगा। 20 सितंबर को सीट आवंटन होगा। आवंटित सीटों पर 26 सितंबर तक दाखिले लेने होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments