देहरादूनः संगठन का मजबूत बनाने और समाजिक सरोकार से जुड़ने का आह्वान सकलानी बंधु कल्याण समिति की बैठक में किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल सकलानी ने कहा कि संगठन की गतिविधियों को तेज किया जाएगा। साथ ही संगठन की सदस्यता को भी बढ़ाया जाएगा।
नौका विहार दौड़वाला में समिति के सदस्य केपी सकलानी के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मनोहर लाल सकलानी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसलिए समिति समय- समय पर गतिविधियां आयोजित कर सदस्यों की सक्रियता तेज करेगी।
उन्होंने कहा कि सकलानी बंधुओं के हर संभव मदद के लिए समिति लगातार काम कर रही है । आगे भी काम करती रहेगी। साथ ही भविष्य में समिति की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव बद्री प्रसाद सकलानी ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी सदस्य इसमें सक्रियता बढ़ाएंगें। इसलिए समिति की बैठक नियमित समय पर आयोजित की जाएगी।
बैठक में लिए गए निर्णय समय पर पूरे किए जा सके इसका भरपूर प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही समाज हित के कार्यों में भी समिति बढ़चढ़ कर सहभागिता करेगी। अंत में समिति के कोषाध्यक्ष सुकेश सकलानी ने आय-व्यय का ब्योरा रखा गया। बैठक में बैठक में कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र दत्त जी सकलानी, कमलेश्वर प्रसाद सकलानी, गंगा प्रसाद सकलानी, कुशला नंद सकलानी, विनीत सकलानी, कुशला नंद सकलानी (झंडा जी), सुरेंद्र दत्त सकलानी, महोधर सकलानी आदि उपस्थित थे।